• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

निरंजनी अखाड़ा के नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि महाराज के हरिद्वार में प्रथम आगमन पर आज शाम 4 बजे जगतगुरु आश्रम कनखल में होगा भव्य अभिनंदन और संत आशीर्वाद समारोह,

Bystaruknews

Apr 25, 2023

निरंजनी अखाड़ा के नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि महाराज के हरिद्वार में प्रथम आगमन पर आज शाम 4 बजे जगतगुरु आश्रम कनखल में होगा भव्य अभिनंदन और संत आशीर्वाद समारोह,
कनखल के इमली मोहल्ले के मूल निवासी हैं महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि महाराज
हरिद्वार।
श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के नवनियुक्त महामंडलेश्वर और कनखल के मूलनिवासी महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि जी महाराज के हरिद्वार के प्रथम आगमन पर शारदा मठ के शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज की अध्यक्षता में आज 25 अप्रैल को 4:00 बजे श्री जगद् गुरु आश्रम कनखल में अभिनंदन एवं संत आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया है
महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि महाराज के महामंडलेश्वर बनने के बाद पहली बार हरिद्वार आगमन पर अभिनंदन एवं संत आशीर्वाद समारोह का आयोजन महामना सेवा संस्थान (पंजी0) हरिद्वार द्वारा आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ पदम प्रसाद सुवेदी और महामंत्री डॉ रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज होंगे जबकि मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल होंगे
परम सानिध्य श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत राम रतन गिरी महाराज , श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महंत महेश पुरी जी महाराज, श्री पंचायती उदासीन नया अखाड़ा कनखल के अध्यक्ष महंत भगत राम महाराज और सचिव महंत जगतार मुनि महाराज का प्राप्त होगा
महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि महाराज महामंडलेश्वर बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे हैं। उनका पहुंचने पर उनके भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया और पुष्प वर्षा की और उन्हें माला पहना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और वह उज्जैन से हरिद्वार पहुंचे हैं वे उज्जैन में मोन तीर्थ आश्रम के अध्यक्ष हैं और उनके गुरु मोनी बाबा ने उज्जैन में इस आश्रम की स्थापना की है कनखल के इमली मोहल्ले के रहने वाले महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि महाराज है उनका बचपन कनखल की गलियों में बीता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory