• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई भाजपा… नरेश शर्मा
लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए किया जा रहा विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न

Bystaruknews

Apr 15, 2023

आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई भाजपा… नरेश शर्मा
लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए किया जा रहा विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है । चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
आज आम आदमी पार्टी के मध्य हरिद्वार स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। इसीलिए पार्टी के नेताओं का जानबूझकर बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कथित शराब घोटाले का फर्जी मुद्दा बनाकर पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल भेजा गया और अब अनावश्यक दबाव बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें सम्मन भेजकर बेवजह पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। नरेश शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर अरविंद केजरीवाल का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। हर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की भावनाओं से उपजी हुई पार्टी है। पार्टी को देश में जनता का व्यापक जन समर्थन प्राप्त है । भाजपा को उसके कृत्यों की सजा जनता अवश्य देगी ।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने आरोप लगाया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह डरी हुई है। दिल्ली के बाद पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने व्यापक समर्थन के साथ अपनी सरकार बना भाजपा को डर लग रहा है कि 2024 में पूरे देश में आम आदमी पार्टी भारी समर्थन के साथ बड़ी राजनीतिक ताकत बनेगी इसीलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। हेमा भंडारी ने कहा कि उन्होंने दावा किया कि भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और आम आदमी पार्टी बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी।मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती, आशीष गौड़ संजू नारंग अमरीश गिरी संजय कुमार अजय मुखिया,धीरज पीटर, रेखा देवी दयाराम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory