आम आदमी पार्टी द्वारा भगत सिंह चौक के पास 10 परिवारों के विद्युत कनेक्शन काटने पर आप पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संबंधित विभाग से तत्काल प्रभाव से विद्युत कनेक्शन जोड़ने की बात कही। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा

आम आदमी पार्टी द्वारा भगत सिंह चौक के पास 10 परिवारों के विद्युत कनेक्शन काटने पर आप पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संबंधित विभाग से तत्काल प्रभाव से विद्युत कनेक्शन जोड़ने की बात कही। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया की भगत सिंह चौक के पास विगत 15 वर्षों से रह रहे 9 से 10 परिवारों की एकाएक बिजली काट दी गई और मीटर भी विद्युत कर्मचारी अपने साथ ले गए जबकि वहां रह रहे लोगों का कहना है कि वह समय पर बिजली का बिल जमा करते आए हैं बिना कारण उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं जिससे गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों का जीना मुहाल हो गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर संबंधित जेई से बात कर तुरंत विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की नरेश शर्मा ने बताया की जेई द्वारा बताया गया की विद्युत कनेक्शन का रिन्यूअल नहीं हुआ था जिस कारण पीड़ित परिवारों के कनेक्शन काटे गए हैं जल्द ही रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और सभी पीड़ित परिवारों को जल्द ही कनेक्शन दे दिया जाएगा। नरेश शर्मा ने कहा कि यदि 15 दिवस के भीतर विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़े गए तो आम आदमी पार्टी संबंधित विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी