आगामी 30 मार्च को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में होने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर आज हरिद्वार विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित होटल ली ग्रैंड में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी ने कहा कि देवभूमि हरिद्वार के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है
कि देश के लोकप्रिय नेता माननीय अमित शाह जी हरिद्वार आ रहे हैं जहां वे ऋषिकुल मैदान में एक विशाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और हरिद्वार के कार्यकर्ताओं को उनका उद्बोधन सुनने को मिलेगा इसलिए सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह अधिक से अधिक संख्या में ऋषिकुल मैदान में पहुंचकर के भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के लोकप्रिय नेता माननीय अमित शाह जी के विचारों को सुनें
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ता हमेशा किसी भी बड़े कार्यक्रम को सफल करने के लिए जी जान से लगते हैं और एक बार फिर यह मौका हरिद्वार के कार्यकर्ताओं को मिला है कि वह इस कार्यक्रम को सफल बनाएं अतः वे हरिद्वार विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में ऋषिकुल मैदान में पहुंचकर के कार्यक्रम को सफल बनाएं आज की तैयारी बैठक का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी द्वारा किया गया
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा तरुण नैयर हीरा सिंह बिष्ट भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मति अन्नू कक्कड़ सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एजाज हसन नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीष सैनी पार्षद अनिरुद्ध भाटी मोनिका सैनी राजेंद्र कटारिया सपना शर्मा विनीत जोली ललित रावत पिंकी चौधरी कामिनी सडाना रंजना चतुर्वेदी रंजिता झा मृदुला सिंघल पारुल चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे