एटीएम लूटने का कर रहे थे प्रयास पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार कनखल थाना पुलिस ने एटीएम लूट रहे पांच बदमाशो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया बैंक के बाहर लगी एटीएम मशीन के अंदर से ही पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने देसी तमंचा और एटीएम मशीन तोड़ने के हथियार भी बरामद किए हैं
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि बीती रात कनखल थाने में तैनात दो चेतककर्मी गस्त कर रहे थे तभी उन्हें जगजीतपुर क्षेत्र में लगे पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगी एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी चेतन कर्मियों ने पास जाकर देखा तो एक बदमाश बैंक के बाहर खड़ा रखवाली कर रहा था और चार बदमाश अंदर एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे इतने में चेतक कर्मियो ने कनखल थाने में सूचना कर दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है
जानकारी करने पर पता चला कि एटीएम मशीन में करीब 13 लाख का कैश मौजूद था लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से पांचों बदमाश लूट से पहले ही धरे गए।