• Fri. Aug 1st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

तपस्थान तीसरी पातशाही गुरु अमरदास सतीघाट कनखल में रक्तदान शिविर संपन्न,
55 यूनिट रक्तदान हुआ, एम्स ऋषिकेश भेजा गया 55 यूनिट रक्त
रक्तदान महादान-महंत रंजय सिंह
हरिद्वार

Bystaruknews

Mar 19, 2023

तपस्थान तीसरी पातशाही गुरु अमरदास सतीघाट कनखल में रक्तदान शिविर संपन्न,
55 यूनिट रक्तदान हुआ, एम्स ऋषिकेश भेजा गया 55 यूनिट रक्त
रक्तदान महादान-महंत रंजय सिंह
हरिद्वार
तपस्थान तीसरी पातशाही गुरु अमरदास सती घाट कनखल ,हरिद्वार में आज रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन तपस्थान के प्रमुख महंत रंजय सिंह महाराज और तप स्थान की संचालिका श्रीमती बिन्नीनिंदर कौर सोढ़ी ने संयुक्त रूप से किया
पांच घंटे तक चले रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्र हुआ जिसे ऋषिकेश एम्स से आई चिकित्सकों की टीम के सुपुर्द किया गया और यह रक्त एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक में जमा किया गया


स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य अनिल अरोड़ा ,सरदार गजेंद्र सिंह,इंद्रजीत सिंह ,गौरव अरोड़ा ,तुषार गाबा एवं शेखर सतीजा ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय एवं महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया
तपस्थान तीसरी पातशाही गुरु अमरदास के प्रमुख महंत रंजय सिंह महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान कर हम किसी के जीवन को बचाने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है गुरु नानक देव जी,गुरु अमरदास जी और गुरु गोविंद सिंह जी ने हमेशा मानव कल्याण के लिए कार्य किया है
तप स्थान की संचालिका श्रीमती बिन्नीनिंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि सामाजिक कार्यों में तप स्थान हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता रहता है और मानव सेवा की भावना से रक्तदान शिविर लगाया गया उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory