• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के आदेश पर देहरादून सचिवालय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी, सेक्रेटरी पर्यटन  सचिन कुर्वे  के साथ उत्तराखंड की विभिन्न ट्रेवल इकाइयों से चार धाम के विषय में एक मीटिंग हुई

Bystaruknews

Mar 10, 2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के आदेश पर देहरादून सचिवालय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी, सेक्रेटरी पर्यटन  सचिन कुर्वे  के साथ उत्तराखंड की विभिन्न ट्रेवल इकाइयों से चार धाम के विषय में एक मीटिंग हुई

आज  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के आदेश पर देहरादून सचिवालय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी, सेक्रेटरी पर्यटन  सचिन कुर्वे  के साथ उत्तराखंड की विभिन्न ट्रेवल इकाइयों से चार धाम के विषय में एक मीटिंग हुई। जिसमे उत्तराखंड की अनेक होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर्स एसोसिशन उत्तराखंड, संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग, पुरोहित समाज की अनेक इकाइयों, परिवहन से जुड़ी इकाइयों ने प्रतिभाग किया। सभी संस्थाओं ने एक स्वर में चार धाम यात्रा पर निर्धारित संख्या का विरोध किया।  सचिव पर्यटन श्री सचिन कुर्वे  ने सभी से इस विषय पर सुझाव मांगे और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सभी निजी और पुरोहित समाज ने सरकार के चार धाम पर संख्या निर्धारण को अनुचित ठहराते हुए सरकार से आग्रह किया की इस निर्णय पर पुनर्विचार करे। 

आज की मीटिंग में हरिद्वार से अभिषेक अहलूवालिया, दीपक भला, सुनील जायसवाल यमुनोत्री घाटी  से सोबन सिंह, परमार जी, अनिल जी, गंगोत्री मंदिर समिति से संजीव सेमवाल, निखिलेश, उत्तरकाशी से शैलेंद्र मटुरा,किशोर। जी, श्रीनगर से प्रतीक करनवाल, ऋषिकेश से नवीन मोहन जी, बद्रीनाथ से राजेश मेहता जी, जोशीमठ से सती जी एवं अनेक पर्यटन इकाइयों से जुड़े लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory