भारतमाता मंदिर” एवं “समन्वय सेवा ट्रस्ट”, हरिद्वार में परम पूज्य प्रातः स्मरणीय निवृत्त जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रम्हलीन परम-गुरुदेव अनन्तश्रीविभूषित पूज्यपाद श्री स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज के समाधि स्थल ‘राघव कुटीर’ में परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य प्रभुश्री जी” के पावन सानिध्य में “होली महोत्सव” का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इसी क्रम में, आचार्यपीठ – हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में “पूज्य प्रभुश्री जी” के पावन सानिध्य में “होली का उत्सव” मनाया गया।

इस अवसर पर पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्रीअपूर्वानन्द गिरि जी महाराज, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानन्द गिरि जी महाराज, पूज्य स्वामी श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज, पूज्य स्वामी श्री सोमदेव गिरि जी महाराज, पूज्य स्वामी श्री नित्यानन्द गिरि जी महाराज, पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज, आदरणीय श्री आई.डी. शास्त्री जी, आश्रम के अंतेवासी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
साथ ही, प्रभु प्रेम आश्रम, अम्बाला छावनी (हरियाणा) में पूजनीया दीदी जी महामण्डलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि जी के पावन सानिध्य में “होली का पर्व” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।