सहारा समूह की अरबों की बेशकीमती जमीन के खरीदने बेचने पर पर डीएम हरिद्वार ने लगाई रोक
हरिद्वार में सहारा समूह की अरबों की बेशकीमती जमीन के खरीदने बेचने पर पर डीएम हरिद्वार ने पूरी तरह से रोक लगा दी
है। दरअसल सहारा परिवार के कुछ निवेशकों द्वारा इस संबंध में शासन और प्रशासन में शिकायत की गई थी।
यही नहीं इस बेशकीमती जमीन पर कालोनियां विकसित करने की भी तैयारी थी। जिसके बाद डीएम हरिद्वार ने तुरंत आदेश जारी करते हुए सहारा स्टेट की 555 बीघा जमीन को क्रय विक्रय करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम हरिद्वार की ओर से यह आदेश एसडीएम हरिद्वार और सब रजिस्ट्रार को जारी किए गए हैं जिसके बाद पदाधिकारियों ने पूरी तरह से इन जमीनों को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा
के मुताबिक हरिद्वार में कई जगह सहारा स्टेट की जमीन है… करीब साढ़े सैंतीस हेक्टेयर में फैली इन जमीनों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है।