होली से पहले अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने की तैयारी में आबकारी विभाग जिले में बनेगी कई टीमें
धर्मनगरी हरिद्वार में होली के त्यौहार के करीब अवैध शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं और बड़े पैमाने पर अवैध शराब का काला कारोबार करते हैं इसी को देखते हुए
आबकारी विभाग अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है आबकारी विभाग होली से पहले अवैध शराब को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रहा है जिसके चलते अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कर सके इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई है साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि
आबकारी विभाग होली से पहले बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रहा है जिसके तहत अवैध शराब के अड्डों को नष्ट किया जा सके आबकारी विभाग लगातार इसपर कार्यवाही पहले से भी कर रहा है जिससे होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो आबकारी विभाग द्वारा लक्सर रुड़की और हरिद्वार के लिए कई टीमें बनाई जा रही है हमारा विशेष फोकस पथरी नाले के आसपास का क्षेत्र है जहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में हमारी नजर बनी हुई है इसके साथ ही धार्मिक स्थानों के आसपास अवैध शराब ना बेची जाए यह भी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा
धर्मनगरी हरिद्वार में होली के त्यौहार के वक्त भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है कई बार कच्ची शराब के कारण लोगों ने अपनी जान भी गवाही है इसी को देखते हुए आबकारी विभाग होली से पहले बड़े अभियान की तैयारी कर रहा है जिससे अवैध शराब के काले कारोबार पर रोक लगाई जा सके अब देखना होगा आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद अवैध शराब के काले कारोबार पर लगाम लगती है या नहीं