जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास प्राधिकरण ने दुर्घटना से रोकने के लिए खाली पड़े स्थान को पार्क में किया विकसित
हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर शंकराचार्य चौक पर गंगा किनारे खाली पड़े स्थान को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा पार्क के रूप में विकसित किया गया है
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने शंकराचार्य चौक का निरीक्षण किया और बहुत ही कम समय में पार्क विकसित करने पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कार्यशैली की सराहना की
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है
कि यह हरिद्वार का एंट्री प्वाइंट है मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया था तो देखने में आया था कि यह स्थान काफी खतरनाक है यहां पर एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है मेरे द्वारा विकास प्राधिकरण को इस क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए थे विकास प्राधिकरण द्वारा बहुत ही कम समय में इसे तैयार किया है और जल्द ही कार्य भी समाप्त हो जाएगा यह पार्क स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा
हरिद्वार के मुख्य चौराहों में से एक शंकराचार्य चौक के पास गंगा किनारे खाली स्थान पड़ा था हाईवे किनारे इस स्थान पर दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बन रही थी पांच दिन पहले जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने निरीक्षण के दौरान इस एरिया को पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे
जिलाधिकारी के निर्देश पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने तेजी से काम किया और पांच दिन में ही उस स्थान को पार्क का रूप दे दिया