• Fri. May 9th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

लोग करते रहे सनातन परंपरा का विरोध मगर युवा संत आगे बढ़ाएंगे सनातन की परंपरा दो महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक

Bystaruknews

Feb 2, 2023

लोग करते रहे सनातन परंपरा का विरोध मगर युवा संत आगे बढ़ाएंगे सनातन की परंपरा दो महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक

सनातन परंपरा और हिंदू देवी देवताओं पर भारत देश में कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही है जिसे सनातन परंपरा को बदनाम किया जा सके तो वही संत समाज भी आगे आकर ऐसे लोगों का खुलकर विरोध कर रहा है और सनातन परंपरा को आगे ले जाने के लिए आश्रम अखाड़ों में विद्वान पढ़े-लिखे साधु-संतों की नियुक्तियां संत समाज द्वारा की जा रही है जिससे सनातन परंपरा का परचम पूरे विश्व में लहराया जा सके आज श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा दो महामंडलेश्वर का पट्टा अभिषेक किया गया

महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि नए युग की शुरुआत हो रही है अखाड़ों में युवा और पढ़े-लिखे साधु सत आ रहे हैं

आज पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा दो महामंडलेश्वर बनाए गए हैं एक डॉक्टर है जो वृंदावन और दूसरे पंजाब के रहने वाले हैं दोनों युवा संत है हमें आशा है सनातन परंपरा की मर्यादा रखते हुए विश्व में धर्म का प्रचार करेंगे इनका कहना है

कि धर्म के प्रचार के लिए अखाड़ों द्वारा महामंडलेश्वर का पद दिया जाता है कुंभ मेले में महामंडलेश्वर का काफी महत्व होता है सभी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कुंभ में शाही स्नान करते हैं

महामंडलेश्वर बने युवा संतो में भी सनातन परंपरा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला इनका कहना है कि आज हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि हम महामंडलेश्वर बने हमारा कर्तव्य रहेगा की सनातन परंपरा की पटाखा पूरे विश्व में लहराए नर नारायण की सेवा करना हमारा कर्तव्य है यही हमारे लिए सनातन धर्म और परंपरा है

बाइट –नवनियुक्त महामंडलेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory