नकाबपोश लुटेरों ने सात दुकानों के ताले तोड़ लाखों की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
रुद्र वालिया की रिपोर्ट
हरिद्वार में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं

कल देर रात हरिद्वार बहादराबाद थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक साथ सात दुकानों के शटर उखाडकर लाखो का समान चोरी कर लिया दो मोटर साइकिल के जरिए चार लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया यह सारी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
घटना सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रोहालकी किशनपुर के पास बनी मार्किट की है

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है पुलिस को सूचना मिली की बहादराबाद थाना क्षेत्र में 7 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है जिसमें 4 लोग दो बाइक आए थे आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी के साथ कई पुलिस की टीमें बनाई गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा