• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

महिलाएं समाज की रीढ होती हैं-शचि शर्मा

Bystaruknews

Jan 25, 2026

महिलाएं समाज की रीढ होती हैं-शचि शर्मा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने बनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
महिलाएं समाज की रीढ होती हैं-शचि शर्मा
अल्मोड़ा।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये गया। जागरूकता शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान “चलाकर किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को बालिकाओ के लिए सशक्तिकरण और न्याय तक पहुँच, बालिकाओ के गरिमा और विकास को प्रभावित करने वाली चुनौतियों, चयनात्मक प्रथाएं, बाल विवाह, स्कूल छोड़ने की दर, खराब स्वास्थ्य परिणाम, कुपोषण, कम उम्र में गर्भधारण और कानूनी अधिकारों से वंचित होना जैसी चुनौतियां,लिंग-चयनात्मक प्रथाओं और बाल विवाह के निषेध, रोकथाम व कानूनी प्रावधान, बाल विवाह के प्रतिकूल सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी संवेदनशीलता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना,पोषण अभियान मिशन पोषण 2.0,”नालसा (मादक द्रव्यों के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2025, निःशुल्क कानूनी सहायता,मादक पदार्थों के दुरुपयोग के दुष्परिणाम,साइबर अपराध, मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और महिलाओं की सुरक्षा, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, पी.सी एंड पी.एन.डी टी अधिनियम, राष्ट्रीय टोल-फ्री नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर: 14446, मानस हेल्पलाइन 1933, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के विषय में जानकारी दी गई।डा० रुचिका कविडयाल स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण आदि के विषय में बताया गया।पिंकी भोज आर.के.एस.के काउन्सेलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग द्वारा भी बालिकाओं के खानपान के विषय में बताया गया।निशुल्क विधिक सहायता से संबंधित पंफ्लेट व नालसा नारी की उड़ान ई-पुस्तिका वितरित किये गए व बालिका बचाओ की शपथ दिलाई गई।राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में बालिकाओं व अधिकार मित्र द्वारा बालिकाओ के अधिकारो,समस्याओं व नारी शक्ति पर तीन गीत प्रस्तुत किये गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के उत्थान के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए कई कानून है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के माध्यम से बालिकाएं अपने जीवन में कई क्षेत्र में तरक्की कर सकती हैं। साथ ही आत्मनिर्भर बन सकती है महिलाएं समाज की रीढ होती हैं।
शिविरो में संस्थानों के अध्यापकगण, अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory