• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

गणतंत्र दिवस कनखल मे भी धूमधाम के साथ मनाया गया

Bystaruknews

Jan 27, 2023

गणतंत्र दिवस कनखल मे भी धूमधाम के साथ मनाया गया

हरिद्वार ,27 जनवरी। 74वां गणतंत्र दिवस कनखल मे भी धूमधाम के साथ मनाया गया। कनखल मे चौक बाजार मे कांग्रेस मे ऐतिहासिक झंडे पर ध्वजरोहन किया गया ।

ध्वजरोहन समारोहन के मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी विमल चौधरी ने ध्वजरोहन किया। कनखल मे मुख्य ध्वजरोहण कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही की इस बार पूर्व स्वतंत्रता सेनानी चौधरी जानकी प्रसाद की चौथी पीढ़ी के विमल चौधरी के द्वारा इस बार ध्वजरोहन किया गया। चौधरी जानकी प्रसाद को कटार पुर कांड मे अंग्रेजो ने फांसी पर चढ़ा दिया था। कांड मे


74वें गणतंत्र दिवस कनखल मे उत्साहपूर्वक मनाया गया। चौक बाजार मे ऐतिहासिक झंडे पर मुख्य समारोह मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विमल चौधरी ने ध्वजरोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। गणतंत्र दिवस समरोह की अध्यक्षता वरिथ कांग्रेसी इंद्रमोहन मिश्रा ने की। कनखल चौक बाजार मे साल 1930 मे ध्वज की स्थापना हुए थी। इस ध्वज का ऐतिहासिक महत्त्व है और देश के कई बड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बड़े नेता यंहा पर ध्वजरोहण कर चुके है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कल प्रातः प्रभात फेरी निकली गयीं और इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की यात्रा निकली गयीं। ध्वज यात्रा मे सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल हुए और नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए यात्रा वापस कनखल मे चौक बाजार मे पंहुची जंहा ध्वजरोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह मे पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, श्रमिक नेता मुकुल जोशी, पराग गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, रविश भटीजा, विजय गुप्ता, राजेश गर्ग, तरुण कुमार, सुन्दर सिंह मनवाल, शुभम अग्रवाल, रचित अग्रवाल, लव गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप शर्मा, नरेश धवन, चिरंजिलाल शर्मा, जयेश कौशल, बलविंद्र सिंह, रोहित गर्ग, गोविन्द सिंह रावत, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, नरेश सेमवल, पार्षद उदयवीर सिंह, मनीष बंसल, तरुण अग्रवाल, विशाल सैनी, कपिल गुप्ता, विपिन गुप्ता, रामकिशन, राजेंद्र भारद्वाज, विक्रम शाह, अवधेश शर्मा, राजकुमार, सुशील कुमार, संजय गोयल,राजेंद्र कुमार आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory