• Wed. Dec 4th, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के समर्थन में संत समाज विरोध करने वालों को दी नसीहत

Bystaruknews

Jan 24, 2023

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के समर्थन में संत समाज विरोध करने वालों को दी नसीहत

बागेश्वर धाम और उसके महाराज धीरेंद्र शास्त्री इस दिनो सुर्खियों में छाए हुए हैं हर और उनके दिव्य दरबार की चर्चा हो रही है भक्त उन्हें इश्वर का अवतार मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री को अंधविश्वास बढ़ाने वाला कह रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान दिया है जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए इसके लिए देश के साधु संत और हिंदू वादी लोग उनके समर्थन में आगे आए धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का समर्थन संत समाज भी कर रहा है

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनना बहुत जरूरी है क्योंकि भारत राम और कृष्ण का देश है संत महात्मा कई सालों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं मगर जब तक सरकार नहीं चाहेगी तब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता और जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो वह क्षण हमारे लिए गौरव का होगा वही धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले लोगों पर महंत रविंद्रपरी का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री विद्वान पंडित है हनुमान जी की कृपा उनके ऊपर है उनको विवादों के घेरे में डालना उचित बात नहीं है श्याम मानव का काम यही है कि वो सनातन धर्म से जुड़े साधु-संतों के पीछे पड़े रहते हैं इसलिए हम श्याम मानव का विरोध करते हैं

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात की है भारत का संत या नागरिक हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करता है तो साधु संत ही नहीं भारत की जनता उनके साथ खड़ी है क्योंकि भारत में हिंदुओं की जनसंख्या सबसे ज्यादा है साधु संतों के हर मंच पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की चर्चा होती है साधु संत प्रधानमंत्री से समय-समय पर हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हैं एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा वही धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों पर ललितानंद गिरि का कहना है कि उनपर आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें और जो दूसरे धर्म है उनके ऊपर कुछ बोले सिर्फ हमारे सनातन परंपरा से जुड़े हुए लोगों के बारे में ना बोले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory