अवैध खनन के चलते जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए जुर्माने को अदा ना करने पर एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा ने 5 स्टोन क्रेशरों की कुर्की के आदेश
अवैध खनन के चलते जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए जुर्माने को अदा ना करने पर एसडीएम हरिद्वार ने 5 स्टोन क्रेशरों की कुर्की के आदेश दिए हैं। दरअसल वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन तेजी में है…

इसी क्रम में इन 5 स्टोन क्रेशर की कुर्की के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम पूरन सिंह राणा के अनुसार अगर इन स्टोन क्रेशरों मैं अभी भी पैसा ना चुकाया तो इन पांचों स्टोन क्रशर कि नियमानुसार नीलामी भी करवाई जाएगी जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। उधर स्टोन क्रेशर मालिकों का कहना है कि इन स्टोन क्रेशरों पर उन्होंने करोड़ों रुपए का लोन लिया हुआ है। लिहाजा राज सरकार को नियमों में ढील देनी चाहिए। लेकिन जिला प्रशासन फिलहाल किसी भी तरह की ढिलाई देने के मूड में नहीं है।