
लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
सड़क पर दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल मनाया जाने वाला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की हरिद्वार में आज शुरुआत हुई जिलाधिकारी और एसएसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम में ओटो टेम्पो यूनियन से जुड़े ड्राइवर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य है सड़क पर वाहन चलाने बालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए जिससे ट्रैफिक के नियमों का पालन हो शराब पीकर गाड़ी न चलाई जाए इसी को लेकर जागरूक सप्ताह मनाया जा रहा है लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में लोग यहां आए जिला अधिकारी का कहना है कि यह सिर्फ एक सप्ताह का कार्यक्रम है मगर लोगों को 365 दिन ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए जिसे अपना जीवन भी सुरक्षित हो और सड़क पर चलने वालों का भी हमारे द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाता है और अगर जरूरत पड़ी तो कार्यवाही भी की जाती है

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से युवाओं और गाड़ी चालकों को जागरूक किया जाएगा साथ ही एक्सीडेंट होने के बाद जिन लोगों द्वारा घायलों की मदद की जाती है उनको सरकार के द्वारा सम्मानित किया जाता है इसके प्रति भी लोगो को जागरूक किया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह में हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर उनको हमारे द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा एसएसपी का कहना है कि हरिद्वार में देहात क्षेत्र भी लगता है कई वाहन ऐसे हैं जो बिना नियम के सड़कों पर चलते हैं उनके विरुद्ध हमारे द्वारा कार्रवाई भी की जाती है

एनडी तिवारी यूथ हॉस्टल से रवाना हुई बाइक रैली शहर भर के कई स्थानों से होते हुए गुजरेगी और आम लोगों को सुरक्षित और सतर्क ढंग से वाहन चलाने के लिए जागरूक करेगी हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे जिसे लोग इसके प्रति जागरूक हो सकेआयोजित किए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज जिलाधिकारी विनयशंकर पाण्डेय़ औऱ एसएसपी अजय सिंह द्वारा संयुक्त रैली को हरि झंडी दिखाने के पश्चात विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ N.H.A.I., P.W.D., R.T.O. सहित जनपद हरिद्वार में विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रैली में प्रतिभाग किया गया|

रैली में एसपी यातायात/ अपराध सुश्री रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, सीओ ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत, एआरटीओ प्रशासन रत्नाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।