• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरिद्वार जिला प्रशासन ने भेजी जोशीमठ के लिए राहत सामग्री लोगों से कि जिलाधिकारी ने अपील

Bystaruknews

Jan 10, 2023

हरिद्वार जिला प्रशासन ने भेजी जोशीमठ के लिए राहत सामग्री लोगों से कि जिलाधिकारी ने अपील

जोशीमठ आपदा में प्रभावित लोगों की मदद के लिए जहां कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं वही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए ढाई हजार कंबल और 1000 फूड पैकेट्स रवाना किए हैं हरिद्वार के भल्ला कॉलेज से डीएम शंकर पांडे ने राहत सामग्री से लदे इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया डीएम विनय शंकर पांडे ने लोगों से भी अपील की है कि वह आपदा की इस घड़ी में आगे आए और जोशीमठ में प्रभावित परिवारों की मदद करें

डीएम विनय शंकर पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोशीमठ के लिए हमारे द्वारा राहत सामग्री आज रवाना की गई है जिससे वहां रह रहे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े हमारे द्वारा ढाई हजार कंबल और 1000 फूड पैकेट्स भेजे गए हैं जोशीमठ के डीएम से लगातार हम संपर्क में हैं जैसी भी उनकी डिमांड होगी उसके हिसाब से आगे भी हमारे द्वारा राहत सामग्री भेजी जाएगी मैं हरिद्वार के संत और फैक्ट्रियों प्रबंधक का आभार व्यक्त करूंगा की इस कार्य में उन्होंने हमारा सहयोग करा जोशीमठ के लोगों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी इसके लिए लगातार हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है

इस मौके पर जिलाधिकारी को श्री मंशादेवी ट्रस्ट एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी की ओर से श्रीमंशादेवी ट्रस्ट के ट्रस्टी  अनिल शर्मा ने छह लाख तीस हजार का चेक भू-धंसाव प्रभावित लोगों की मदद के लिये भेंट किया तथा जिलाधिकारी ने कम से कम समय में सभी के द्वारा मदद उपलब्ध कराये जाने पर आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्र्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की  अभिनव शाह,  एमएनए  दयानन्द सरस्वती, एसडीएम  पूरण सिंह राणा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी  मीरा कैन्तुरा तहसीलदार  रेखा आर्य, प्रधानाचार्य भल्ला इण्टर कॉलेज ओ0पी0 गोनियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory