शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर सेंसर बोर्ड पर जमकर हमला बोला
हरिद्वार में आज शाम हरिद्वार के कनखल में अपने मठ पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर सेंसर बोर्ड पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने फिल्मों में अश्लीलता और अपराध को रोकने के लिए सेंसर बोर्ड की स्थापना की थी लेकिन सेंसर बोर्ड इसमें कामयाब नहीं हुआ इसीलिए अब एक धर्म सेंसर बोर्ड की जरूरत है। जल्दी 11 सदस्यीय यह बोर्ड पूरी तरह से हरकत में आ जाएगा। इस बोर्ड में इतिहासविद, धर्म क्षेत्र से जुड़े लोग और कई हस्तियां शामिल होंगी जिससे कि समाज में गलत सामग्री ना परोसी जा सके। हम आपको बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद उत्तराखंड के दौरे पर हैं और उन्होंने यह बातें हैं कनखल स्थित अपने मठ में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं।