• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को लकसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bystaruknews

Jan 1, 2023

बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को लकसर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 1 जनवरी। लकसर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने के मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मुर्तजा पुत्र शौकत हुसैन निवासी ग्राम अम्बेहटा थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, शोएब पुत्र शमीम निवासी ईस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व शौकीन उर्फ काणा पुत्र कामिल निवासी कन्द्रावली थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश के कब्जे से लेपटाप, स्कैनर व फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी रूड़की में फर्जी भर्ती सेंटर चला रहे थे। फर्जी भर्ती सेंटर के जरिए बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि फर्जी भर्ती सेन्टर प्रकरण में अन्य सदस्यो की तलाश एवं मामले में विवेचना अभी जारी है। जल्द ही गिरोह में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में लकसर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई अमित नौटियाल, सुल्तानपुर चैकी प्रभारी मनोज नौटियाल, लकसर कस्बा चैकी प्रभारी नीरज रावत, कांस्टेबल प्रभाकर, देवेंद्र व अनिल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory