• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

ग्रामीण मंचों से खेलकर अनेकों खिलाड़ियों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा से किया नाम रोशन: स्वामी यतीश्वरानंद

Bystaruknews

Dec 29, 2022

ग्रामीण मंचों से खेलकर अनेकों खिलाड़ियों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा से किया नाम रोशन: स्वामी यतीश्वरानंद


— ग्राम बहादरपुर जट्ट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया शुभारंभ
हरिद्वार। ग्राम बहादरपुर जट्ट में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कबड्डी, हॉकी, कुश्ती आदि खेलों से शरीर को स्फूर्ती और मजबूती मिलती है। इस दौरान खेलों में रॉयल क्लब खेड़ली ने देवभूमि एकेडमी देहरादून को, दबथवा की टीम ने लक्सर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बृहस्पतिवार को ग्राम बहादरपुर जट्ट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फीता काटकर और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्रामीण मंचों से खेलकर अनेकों खिलाड़ियों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा से नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। बहादरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कबड्डी आयोजन की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, चंद्रशेखर यादव, चंद्रकिरण सिंह, ओमपाल यादव, जितेंद्र तोमर, रेनू चौधरी, फकीर चंद शर्मा, भीम यादव, संजय सिंघानिया, विकास चौधरी, जयवीर चौधरी, विकास प्रधान, जितेंद्र चौहान, ओमपाल यादव आदि शामिल हुए।
कबड्डी कमेटी के सदस्य शहदाब अली, अभिनव शर्मा, तुषार यादव, आस्तिक यादव, आकाश चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन कई टीमों के बीच मैच हुए, विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मैच शुक्रवार को होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory