खेलो से जीवन में आता है अनुशासन… नरेश शर्मा

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि खेलों से जीवन अच्छा स्वास्थ्य मिलने के साथ ही अनुशासन भी आता है। उन्होंने युवाओं से खेलों में भी रुझान दिखाने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। नरेश शर्मा ने शनिवार को ऋषि को संस्कृत महाविद्यालय की छात्र कल्याण परिषद की ओर से शुरू की गई वालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए इस समय दुनिया भर में खेलों के प्रति रुचि रखने वाले खिलाड़ी बेहतर कैरियर बना रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नरेश शर्मा ने संस्कृत शिक्षा को और ज्यादा प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत पर भी बल दिया इस दौरान आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि नरेश शर्मा को शॉल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विशाल राणा अमित जोशी नवीन पांडे अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र कल्याण परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।