प्रकाश उत्सव को समर्पित महान कीर्तन का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया भव्य स्वागत
— श्री गुरू गोविंद सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने को किया प्रेरित

हरिद्वार। श्री गुरू गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव को समर्पित महान कीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालुओं का श्री पंचायती अखाडा निर्मल के संतों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया।
रविवार को लक्सर से शुरू हुए कनखल तक जाने वाले महान कीर्तन का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में ग्राम चिट्टिकोठी और इक्कड़ कलां में कीर्तन में शामिल हुए पंच प्यारे का माला पहनाकर और श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर उत्साह वर्धन किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि श्रीगुरू गोविंद सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने अत्याचारियों के अत्याचार सहे और परिवार का बलिदान कर दिया, इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली। मुगलों ने अत्याचार करते हुए उनके दो पुत्रों को दीवार में चिनवा दिया, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
इस मौके पर लखवीर सिंह, साहब सिंह, सेवा सिंह, लखविंद्र सिंह, प्रताप सिंह, निर्मल सिंह, निशाबर सिंह, ऋषिपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रंजीत सिंह, महंत अमनदीप सिंह, कुलवीर सिंह, उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।