
हरिद्वार पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य अखिल भारतीय संत समिति ने किया पुलिस प्रशासन को सम्मानित
ज्वालापुर थाना क्षेत्र के कड़च मोहल्ले से 8 माह के बच्चे का घर से अपरहण कर ढाई लाख में बेचने की तैयारी की गई थी मगर हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से मासूम बच्चे को पुलिस ने कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया इस मामले में सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा की इस कार्रवाई के बाद अखिल भारतीय संत समिति उत्तरांचल पंजाबी महासभा सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का सम्मान किया गया
अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश महामंत्री महंत अरुण दास का कहना है कि अखिल भारतीय संत समिति द्वारा 8 माह के बच्चे को पुलिस द्वारा बरामद करने पर एसएसपी हरिद्वार को सम्मानित किया गया इनका कहना है कि 8 माह के मासूम बच्चे को उसके माता-पिता से पुलिस ने मिलवाया यह काफी सराहनीय कार्य है हम पुलिस प्रशासन को साधुवाद देते हैं और आशा करते हैं आगे इस तरह की घटना ना हो
बच्चों को सकुशल बरामद करने के बाद हरिद्वार पुलिस की सराहना की जा रही है एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा जब कोई अच्छा कार्य किया जाता है उसके बाद पुलिस को सम्मान मिले यह काफी गर्व का विषय होता है पुलिस को मिल रहा यह सम्मान पूरी टीम का सम्मान है हरिद्वार की जनता में जो पुलिस के प्रति विश्वास जगह है उसको हम बरकरार रखने का कार्य करेंगे एसएसपी का कहना है कि क्राइम को रोकने के लिए भी हरिद्वार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उस पर भी हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा