

कुष्ठ एवं असहाय लोगों के लिए मेडिकल शिविर आयोजित, निशुल्क दवाइयां भी वितरित
हरिद्वार। कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति रजिस्टर्ड हरिद्वार द्वारा सोमवार को एक निशुल्क मेडिकल कैंप विष्णु लोक कॉलोनी ज्वालापुर में पानी की टंकी के पास लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में निशुल्क कुष्ठ एवं असहाय लोगों की निशुल्क मेडिकल जांच के साथ दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर स्थान के किर्गिस्तान के संस्था संस्थापक जगतराम जोशी और अध्यक्ष नारायण आहूजा ने बताया कि संस्था द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ एवं असहाय लोगों को निशुल्क मेडिकल जांच व दवाइयां वितरित की जा सके।

मेडिकल कैंप में मुख्य अतिथि गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि संस्था का प्रयास सराहनीय है। असहायों की सहायता करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है और इसके लिए सभी संस्थागत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। डीआईजी एसके नौनिहाल कुष्ठ एवं असहाय लोगों के लिए मेडिकल शिविर का आयोजन एवं निशुल्क दवाइयों के वितरण में शामिल होकर उन्हें खुशी मिल रही है। भविष्य में वें संस्था की हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे। पूर्व डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से संस्था द्वारा कुष्ठ एवं असहाय लोगों को प्रतिमाह का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही मेडिकल शिविर के माध्यम से समुचित इलाज की भी व्यवस्था की जाती रही है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग सभासद अशोक मेहता, पांडे पूर्व सीईओ जेपी जुयाल सहित अन्य लोगों ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की। कैंप में संस्था के मेंबर व निस्वार्थ सेवा कर रहे डॉ रवि शर्मा डॉक्टर मोहित वर्मा, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह वर्मा, डॉक्टर अरुण चुघ, डॉ राजीव चौधरी, डॉक्टर सुशील, डॉक्टर शिवम वर्मा, डॉक्टर पवन सिंह, चेयरमैन राकेश मल्होत्रा द्वारा 1038 लोगो को निशुल्क परामर्श व दवाइयां वितरण की गई। इस कैंप के सहयोग में डॉक्टर के साथ-साथ समिति सचिव दीपक से टी कोषाध्यक्ष सचिन अरोड़ा जी अजय अरोड़ा जी शुगर सिंह जी राहुल बजाज जी संजीव बब्बर जी राजकुमार अरोड़ा, ओमप्रकाश विरमानी, हनी कथूरिया, सरदार समरजीत सरदार जसवीर सिंह, विक्की बाली, सागर अरोड़ा, गौतम गंभीर, प्रदीप सेठी जी विपिन गुप्ता जी विक्की तनेजा, हरीश तनेजा, राजकुमार मुखर्जी, तरुण डूडेजा, जय जाम, तरुण अरोड़ा, डॉ पवन, विनोद सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।