• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

लघु व्यापारियों ने जुलुस निकालकर एमएनए को दिया ज्ञापन

Bystaruknews

Dec 9, 2022

लघु व्यापारियों ने जुलुस निकालकर एमएनए को दिया ज्ञापन
हरिद्वार, 9 दिसम्बर। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में स्ट्रीट वेंडर्स के राष्ट्रीय संगठन नासवी के आह्वान पर लघु व्यापारियों ने देवपुरा चैक से नगर आयुक्त कार्यालय तक जुलुस निकाला और एमएनए को ज्ञापन देकर निर्धारित किए गए वेंडिंग जोन में कारोबार कर रहे लघु व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर हटाए नहीं जाने की मांग की। इसके अलावा फेरी नीति नियमावली के अनुसार भगत सिंह चैक से सेक्टर-2 बैरियर और पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग भी की। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा, नसवी के आह्वान पर पूरे भारत में मानव अधिकार दिवस पर लघु व्यापारी संगठन पुलिसिया व प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में विस्थापित किए जाने की कार्रवाई पूूरी नहीं हो पायी है। जिसके चलते लघु व्यापारियों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यापारियों को कारोबारी मुख्यधारा में लाकर संरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए।
मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा लघु व्यापारियों को वेंिडंग जोन में विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में हैं। फेरी नीति नियमावाली के अनुसार व्यापारियों को चिन्हित वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, दिलीप कुमार गुप्ता, विकास सक्सेना, पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन, जय भगवान, विजेंद्र सिंह, चुन्नू चैधरी, प्रदुमन सिंह, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, धीरज, मोहनलाल, आशा देवी, कुसुम शर्मा, संगीता चैहान, पूनम दुआ, सुषमा अली, रितु अग्निहोत्री, पुष्पा दास, मंजू पाल, सीमा गुप्ता, नंदी देवी, पुष्पा दास ठाकुर, कुंदन सिंह, सुबोध गुप्ता, राजू जैन, महेंद्र सैनी, अनिल सैनी, सुमित कुमार, नम्रता सरकार, यामीन अंसारी, आलम अंसारी, नईम सलमानी, हरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लघु व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory