गुजरात में आप का प्रदर्शन एतिहासिक, अब आप बनेगी भविष्य का विकल्प… नरेश शर्मा

हरिद्वार! गुजरात राज्य के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 15 प्रतिशत वोट से मिली सफलता को उत्साहवर्धक बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में खुशियां मनाई!
जियापोता में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं एकत्र हुए ने एक-दूसरे को बधाई दी! कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में सफलता दिला कर यह साबित कर दिया कि अब पूरे देश में आम आदमी पार्टी बड़ी राजनैतिक ताकत बनने जा रही है नरेश शर्मा ने कहा कि गुजरात में बड़ी संख्या में वोट मिलने के कारण आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा भी हासिल कर चुकी है यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी उपलब्धि और खुशी की बात है!
पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत बताया और दावा किया कि दिल्ली के बाद पंजाब और गुजरात में मजबूती से आम आदमी पार्टी के बढ़ते हुए कदम पूरे देश में आप का परचम लहराएंगे उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही है और भाजपा को आम आदमी पार्टी ही शिकस्त देगी!
आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री ख़ालिद हसन ने गुजरात में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर सभी को बधाई दी और दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक नीतियों को देश की जनता बड़ी तेजी से स्वीकार कर रही है सफलता कार्यक्रम कई राज्यों तक जारी रहेगा!
इस दौरान शमशाद संदीप कुमार दिलशाद रविंद्र सैनी सुल्तान राव मनोज कुमार पंकज कुमार खलीलअम्बरीश चौहान अंकित चौहान रहिश अहमद आदि मौजूद रहे!