• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

तृतीय वूशु गर्ल्स लीग में जगद्गुरु श्री चंद्र भगवान इंटर कॉलेज ,शाहपुर ने जीती चैंपियनशिप ,

Bystaruknews

Dec 1, 2022

तृतीय वूशु गर्ल्स लीग में जगद्गुरु श्री चंद्र भगवान इंटर कॉलेज ,शाहपुर ने जीती चैंपियनशिप ,

दूसरे नंबर रहा कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल, रानी माजरा,
तीसरे नंबर पर रहा राजकीय इंटर कॉलेज, श्यामपुर ,
पीएससी 40 वाहिनी परिसर में संपन्न हुई चैंपियनशिप,
खेलों का मानव जीवन में विशेष महत्व-कमांडेंट
लड़कियों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाना जरूरी -आरती सैनी
हरिद्वार
डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन जनपद हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा आयोजित तृतीय वूशु गर्ल्स लीग का 40 वाहिनी पीएसी परिसर हरिद्वार में कमांडेंट ददन पाल और उपवा की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जिसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया और डेढ़ सौ से ज्यादा छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है
सबसे ज्यादा 17 पदक जीतकर तृतीय वूशु गर्ल्स लीग में जगद्गुरु श्री चंद्र भगवान इंटर कॉलेज, शाहपुर की बालिकाओं ने चैंपियनशिप जीती, वही 11 पदक हासिल कर कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल, रानी माजरा की बालिकाओं की टीम दूसरे नंबर रही जबकि राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर की बालिकाओं की टीम ने 9 पदक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि 40 वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है और आत्मरक्षा के गुर सीख कर लड़कियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं उन्होंने लड़कियों को आत्मरक्षा और खेलों के गुर सिखाने पर एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि डायनामिक मार्शल आर्ट एकेडमी ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं को खेल और आत्म सुरक्षा की ओर बढ़ावा देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है
इस अवसर पर मार्शल आर्ट वूशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने कहा कि आत्म सुरक्षा के गुर सीख कर लड़कियों अपना मनोबल और अधिक ऊंचा कर सकती है एसोसिएशन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कियों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाना बेहद जरूरी है
समारोह की विशिष्ट अतिथि उपवा की हरिद्वार जनपद की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल ने कहा कि खेलों से बालिकाओं में आत्मविश्वास और अधिक बढ़ता है कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमित सैनी ने कहा कि एसोसिएशन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका वर्ग में खेलों को बढ़ावा दे रही है,40 वी वाहिनी पीएसी की डिप्टी कमांडेंट सुश्री अरुणा भारती, श्रीमती पूजा पवार , राधिका नागरथ ,वूशु एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमित सैनी, ईशा भारती ,दुष्यंत सैनी ,निलेश जोशी , लवकुश,शिवांश ,अमन चौहान, विपिन चौधरी , अभिनव सैनी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory