तृतीय वूशु गर्ल्स लीग पीएससी 40 वाहिनी परिसर में शुरू,कमांडेंट ददन पाल ने किया उद्घाटन
डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन जनपद हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा आयोजित तृतीय वूशु गर्ल्स लीग का 40 वाहिनी पीएसी परिसर हरिद्वार में कमांडेंट ददन पाल और उपवा की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जिसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्कूलों कालेजों की टीमें भाग ले रही हैं और 100 से ज्यादा छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि 40 वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है और आत्मरक्षा के गुर सीख कर लड़कियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं उन्होंने लड़कियों को आत्मरक्षा और खेलों के गुर सिखाने पर एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी की प्रशंसा की
इस अवसर पर आरती सैनी ने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सीख कर लड़कियों में मनोबल का भाव ऊंचा हो जाता है और एसोसिएशन लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है
उन्होंने बताया कि समारोह की विशिष्ट अतिथि उपवा की हरिद्वार जनपद की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया ,40 वी वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुश्री अरुणा भारती श्रीमती पूजा पवार अमित सैनी ईशा भारती दुष्यंत सैनी निलेश जोशी अभिनव सैनी आदि उपस्थित थे