कल होगा विधानसभा घेराव और चक्का जाम मांगे ना पूरी होने के बाद आक्रोश में उत्तराखंड परिवहन महासंघ
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आवाह्न पर हरिद्वार जिले की करीब 45 विभिन्न कमर्शियल वाहनों की यूनियन और इनसे जुड़े लाखों की संख्या में कमर्शियल वाहन चालक कल पूरे उत्तराखंड में चक्का जाम पर रहेंगे गाड़ियों की फिटनेस सेंटर और 10 साल पुराने वाहनों को सड़क से बाहर करने के निर्णय के बाद कोई सुनवाई न होने पर महासंघ के नेतृत्व में विधानसभा घेराव और चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया
हरिद्वार में करीब 45 यूनियन महासंघ के चक्का जाम के पक्ष में आ गई है विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी चक्का जाम का समर्थन करते नजर आए चक्का जाम के कारण स्थानीय निवासियों और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी चक्का जाम में लोगों को अपने स्तर से आवागमन करना पड़ेगा वही जो कमर्शियल वाहन चालक चक्का जाम के दौरान अपने वाहन संचालित करेगा उसके खिलाफ महासंघ कड़ी कार्रवाई करेगागिरीश भाटिया–टैक्सीमैक्स ट्रांसपोर्ट अध्यक्षसंजय शर्मा– टेक्सी यूनियन हरिद्वार अध्यक्ष सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए