हरीश रावत और करण मेहरा की मौजूदगी में भारत जोड़ो यात्रा का समापन मोटरसाइकिल पर चलकर जनता का आभार व्यक्त किया

राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा से प्रोत्साहित होकर उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है आज हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया गया 4 दिनों तक चली इस यात्रा में कांग्रेस के भारी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए आज समापन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा हरीश रावत कांग्रेस के विधायक गण और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

हरिद्वार में संपन्न हुई भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत काफी गदगद नजर आए हरीश रावत ने मोटरसाइकिल पर बैठकर जनता का आभार व्यक्त किया हरीश रावत का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के शब्द ने हीं लोगों के मन में एक हलचल पैदा की है राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई इस यात्रा का महत्व लोग समझ रहे हैं और दो कदम इस यात्रा के साथ चल रहे हैं यही हमारा लक्ष्य भी है हरिद्वार में इस यात्रा को भारी समर्थन मिला वहीं भाजपा को लेकर हरीश रावत का कहना है कि यदि बीजेपी हमारा विरोध ना करें तो हमारी यात्रा का मकसद ही पूरा नहीं होता बीजेपी में बेचैनी होनी ही चाहिए इस यात्रा के माध्यम से देखने को मिल रहा है

यात्रा के समापन में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का कहना है कि राहुल गांधी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमारे द्वारा उत्तराखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है हरीश रावत के नेतृत्व में हरिद्वार में चार दिवसीय पदयात्रा निकाली गई है जिस तरह से भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर स्वागत कर रहे हैं इससे लगता है अब परिवर्तन होने वाला है क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई से लोग काफी परेशान हैं इसलिए अब वह कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं
सत्ता से दूर होने के बाद पूर्व विधायकों को जनता के कार्य कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए उत्तराखंड में तमाम राजनीतिक पार्टी के पूर्व विधायक लामबंद होते नजर आ रहे हैं पूर्व विधायकों द्वारा एक संगठन बनाया जा रहा है जिसमें तमाम राजनीतिक पार्टी के पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे इस संगठन का कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वागत किया है
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का कहना है कि पूर्व विधायकों को होने वाली समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई थी उनके द्वारा प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने की इच्छा जाहिर की गई थी उसके लिए ही यह संगठन बनाया जा रहा है इसमें सभी पार्टी के पूर्व विधायक मौजूद हो गए यह संगठन राजनीतिक नहीं है इसका लाभ सरकार और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रदेश को जरूर मिलेगा क्योंकि उनके पास काफी लंबा अनुभव है उनके सुझाव से कोई भी विकास की योजनाएं बनती है तो इसका फायदा जरूर मिलेगा
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत द्वारा भी इस संगठन का समर्थन किया गया है हरीश रावत का कहना है कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि कोई इस तरह का संगठन बन रहा है क्योंकि विधायक विकास का आधार होते हैं सभी दल के अगर पूर्व विधायक एक सोच बनाते हैं तो इसका फायदा जनता को जरूर मिलेगा इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सारस्वत भगवानपुर विधायक ममता राकेश कलियर विधायक फुरकान अहमद ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर हरिद्वार देहात विधायक अनुपमा रावत पूर्व पालिका अध्यक्ष और महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर चौहान मनीष कर्णवाल के अलावा भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
