पुलिस ने चोरियो का किया खुलासा

रानीपुर, सिडकुल और बहादराबाद क्षेत्रों में एक के बाद एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों से हड़कंप मचा देने वाले गिरोह का बहादराबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी जीजा साले समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 21 मोटरसाइकिल ने बरामद की हैं।

आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी के घटनाओं का यह बड़ा खुलासा है और पुलिस मान रही है कि अब मोटरसाइकिल चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। ये गैंग मोटरसाइकिल चुराने के बाद इनके नंबर प्लेट बदल कर बेच देता था।बहादराबाद थाने में एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिछले लंबे समय से यहां के बहादराबाद, सिडकुल और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाएं होती थी। जिसके बाद इन पर लगातार नजर रखी जा रही थी… तभी बहादराबाद पुलिस ने शांतरशाह स्थित मोबाइल टावर के पास एक खंडहर से यह मोटरसाइकिलें बरामद की और उसके बाद पुलिस ने जिन 4 लोगों को पकड़ा है उनके नाम मुकुल, संजू , आसिफ और आस मोहम्मद हैं। इनमें से मुकुल मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है और यही गिरोह का सरगना था। जबकि स्थानीय स्तर पर आरोपी जीजा साले आसिफ और आस मोहम्मद इनकी मदद करते थे। फिलहाल पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । पूरे मामले पर उच्च अधिकारियों ने भी बहादराबाद पुलिस की पीठ थपथपाते हुए 35000 के इनाम की घोषणा की है।
