अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त बड़े आश्रम और व्यवसायियों को दिए नोटिस संतो ने भी किया स्वागत

हाईकोर्ट के द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर दिए आदेश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत मे नजर आ रहा है हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिए गए हैं अवैध अतिक्रमण करने में कई आश्रम और बड़े व्यवसायी भी है जिला प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि या तो इनके द्वारा खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो जल्द ही बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी और उसका सारा खर्चा भी इन्हीं से वसूला जाएगा

हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि 2018 में हाई कोर्ट द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर आदेश पारित किया था सड़कों और आवागमन के रास्तों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण है उसे हटाया जाए प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है कई धार्मिक स्थानों और व्यवसायियों को हमारे द्वारा नोटिस दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इन अतिक्रमण को हटाया जाए नगर निगम को भी निर्देशित किया गया है आवागमन के रास्ते पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो अगर अवैध अतिक्रमण होता है तो वहां के एसएचओ और नगर निगम के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी पीडब्ल्यूडी को भी हमारा सख्त निर्देश है अवैध अतिक्रमण हटाने में जितना भी मेन पावर और मशीनों पर खर्चा होगा उसे अतिक्रमण करने वालों से ही वसूला जाए

पीडब्ल्यूडी के एक्शन सुरेश कुमार तोमर का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है जहा जहा भी अवैध अतिक्रमण है उसको चिन्हित किया जाए अभी वर्तमान में हमारे द्वारा हर की पौड़ी और भारत माता मंदिर के पास की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित किया गया है सभी को नोटिस दिए जा रहे हैं या तो अपना अवैध अतिक्रमण वह खुद हटा ले नहीं तो हमारे द्वारा अतिक्रमण को हटाया जाएगा और इसके ऊपर जितना भी खर्चा होगा वह अवैध अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा

प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का साधु संत भी समर्थन कर रहे हैं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि का कहना है कि जितनी जल्दी अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए उतना ही अच्छा है क्योंकि आगे भीड़ का सीजन शुरू होने वाला है अवैध अतिक्रमण से काफी समस्या उत्पन्न होगी क्योंकि कई लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है अवैध अतिक्रमण को हटाने में संत प्रशासन का साथ देगे जो भी अवैध अतिक्रमण को हटाने में परेशानी खड़ी करेगा हम उसका विरोध करेंगे अवैध अतिक्रमण से सभी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है कई कई घंटे जाम की स्थिति हो जाती है
