• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

महाजन न्यूरो स्पाईन सेन्टर द्वारा 40वीं वाहिनी पीएसी में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

Bystaruknews

Nov 20, 2022

महाजन न्यूरो स्पाईन सेन्टर द्वारा 40वीं वाहिनी पीएसी में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

महाजन न्यूरो सेन्टर हरिद्वार के चिकित्सकोें की टीम द्वारा 40वीं वाहिनी परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 40वीं वाहिनी पीएसी, ए0टी0सी0 हरिद्वार एवं जी0आर0पी0 हरिद्वार के 154 अधिकारी/कर्मचारी, प्रशिक्षुओं एवं परिजनों द्वारा चिकित्सा शिविर का लाभ लिया गया।

इस अवसर पर डाॅ0 सलिल महाजन द्वारा सिर,गर्दन व कमर का दर्द, सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी की गांठ व चोट, लकवा, दिमागी बुखार, बच्चों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों का चैकअप किया गया। चिकित्सा शिविर में समर्पण सेवा समिति के सचिव डॉ. दिनेश रावत, फार्मासिस्ट रोहित कुमार, प्रियंका चौहान, विरेन्द्र कुमार, आशीष, सनूप कुमार, राजकुमार, अर्जुन कुमार एवं विशाल मौजूद थे। शिविर में अधिकारी एवं कार्मिकों का चैकअप कराया गया साथ ही वाहिनी में नियुक्त कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा खून की जांच एवं ईसीजी टेस्ट भी कराया गया। परिवारजनों को निशुल्क दवाईयां भी वितरण की गई। चिकित्सा कैम्प में सेनानायक ददन पाल, उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, ए0टी0सी0 की उप सेनानायक अरूणा भारती, ए0टी0सी0 के पुलिस उपाधीक्षक मोहन लाल, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, जीआपी के प्रतिसार निरीक्षक बिपेन्द्र कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी एवं वाहिनी अस्पताल से मुख्य फार्मासिस्ट भाग सिंह रमोला, फार्मासिस्ट चन्दन तनेजा, एचक्यूएम महिला दल म0 हे0 का0 ज्योति एवं म0 का0 राधा आदि मौजूद रहे। पुलिस कार्मिकों एवं उनके परिजनों द्वारा न्यूरो चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर प्रसन्नता प्रकट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory