बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी करके नहीं पहुंचे मंत्री का चढ़ा पारा बैठक को किया स्थगित दी चेतावनी आगे हुई ऐसी गलती तो होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड सरकार द्वारा मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि वह उत्तराखंड के हर जिले में प्रवास कर जनता को होने वाली समस्याओं का निदान करें अपने दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की मगर बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी से नहीं पहुंचे इसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पारा चढ़ गया उन्होंने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी से नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है जनता की सरकार जनता के द्वार इस नारे के साथ हम जनता के बीच में जा रहे हैं हरिद्वार में सभी अधिकारियों के साथ मेरे द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही थी अधिकारियों द्वारा जो जवाब दिया जाए मैं उसे संतुष्ट नहीं हूं अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ नहीं आए इसलिए मेरे द्वारा बैठक को स्थगित किया गया क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं की जानकारी अधिकारियों को नहीं है तो बैठक का कोई औचित्य नहीं बनता है गणेश जोशी का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है अधिकारियों की यह पहली गलती है इसीलिए मेरे द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है मगर अधिकारियों को चेतावनी दी गई है अगर आगे ऐसी गलती की गई तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी
विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हरिद्वार स्थित सीसीआर भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिये पर कृषि मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आधी-अधूरी तैयारी के साथ समीक्षा कर पाना सम्भव नहीं है जिस कारण बैठक स्थगित की जाती है। उन्होने कहा कि समीक्षा बैठक को लेकर पृथक से तिथि निर्धारित की जायेगी जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होंगे। स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में अदि-अधूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने वाले अधिकारी के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, रोशम बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी बी0एस0 बुधियाल, पी0डी0 डीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नन्दनी ध्यानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
