• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी करके नहीं पहुंचे मंत्री का चढ़ा पारा बैठक को किया स्थगित दी चेतावनी आगे हुई ऐसी गलती तो होगी सख्त कार्रवाई

Bystaruknews

Nov 19, 2022

बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी करके नहीं पहुंचे मंत्री का चढ़ा पारा बैठक को किया स्थगित दी चेतावनी आगे हुई ऐसी गलती तो होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड सरकार द्वारा मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि वह उत्तराखंड के हर जिले में प्रवास कर जनता को होने वाली समस्याओं का निदान करें अपने दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की मगर बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी से नहीं पहुंचे इसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पारा चढ़ गया उन्होंने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी से नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है जनता की सरकार जनता के द्वार इस नारे के साथ हम जनता के बीच में जा रहे हैं हरिद्वार में सभी अधिकारियों के साथ मेरे द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही थी अधिकारियों द्वारा जो जवाब दिया जाए मैं उसे संतुष्ट नहीं हूं अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ नहीं आए इसलिए मेरे द्वारा बैठक को स्थगित किया गया क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं की जानकारी अधिकारियों को नहीं है तो बैठक का कोई औचित्य नहीं बनता है गणेश जोशी का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है अधिकारियों की यह पहली गलती है इसीलिए मेरे द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है मगर अधिकारियों को चेतावनी दी गई है अगर आगे ऐसी गलती की गई तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी

 विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हरिद्वार स्थित सीसीआर भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिये पर कृषि मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आधी-अधूरी तैयारी के साथ समीक्षा कर पाना सम्भव नहीं है जिस कारण बैठक स्थगित की जाती है। उन्होने कहा कि समीक्षा बैठक को लेकर पृथक से तिथि निर्धारित की जायेगी जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होंगे। स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में अदि-अधूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने वाले अधिकारी के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, रोशम बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी बी0एस0 बुधियाल, पी0डी0 डीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नन्दनी ध्यानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory