आम आदमी पार्टी भी राज्य स्थापना दिवस बनाया
राज्य स्थापना दिवस के 22 वर्ष पूरे करने पर आम आदमी पार्टी ने प्रेम नगर आश्रम में प्रदेश की बदहाल स्थिति पर दोनों सरकारों को दोषी बताते हुए राज राज्य निर्माण मैं शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर पार्टी नरेश शर्मा ने कहा कि आज पूरा प्रदेश राज्य स्थापना दिवस मना रहा है जगह जगह पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं आम आदमी पार्टी भी राज्य स्थापना दिवस को मनाने जा रही है और साथ ही साथ 22 वर्षों में प्रदेश की जो बदहाल स्थिति भी है इसमें दोनों ही पार्टियां कि नरेश शर्मा ने कहा की वर्तमान डबल इंजन की धामी सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है प्रदेश का युवा बेरोजगार है भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है चाहे यूकेएसएससी पेपर लिक घोटाला हो या विधानसभा भर्ती घोटाला हो देश का युवा रोजगार को लेकर सड़कों पर आंदोलनरत है प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की डबल कर रही है पिछले कुछ दिनों में जिस तरह की घटनाएं हुई उसने राज्य के बेरोजगार युवाओं को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है राज्य सरकार परीक्षा भर्ती घोटाला विधानसभा भर्ती घोटाला अंकिता हत्याकांड ने सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं ऐसे में राज्य स्थापना दिवस पर उत्साहित होने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा है इसलिए आम आदमी पार्टी सरकार दीपदान कर राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राज्य गठन स्थापना दिवस मना रहा है परंतु प्रदेश का हर व्यक्ति आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है प्रदेश का युवा बेरोजगार है महिलाएं त्रस्त है महंगाई चरम पर है एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं 22000 उपनल कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ है सरकार सरकारी कार्यक्रमों में करोड़ों के खर्च कर रही है वही जनता को देने के लिए इनके पास कोई योजना नहीं है पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है अफसरशाही हावी है जनता की सुनवाई नहीं हो रही डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है