सट्टे की खाईबाड़ी में 15 गिरफ्तार किए
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने छापामारी कर सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मौहल्ला कड़च्छ में सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना पर पुलिस टीम मे साथ छापामारी कर 15 लोंगो को गिरफ्तार किया गया। मौके से सट्टा पर्ची व 37,610 रूपए की नकदी बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धर्मेन्द्र, मोहसिन, नकुल, सागर, सुधीर सिंह, अरूण, स्वर्ण मसी, संजय कुमार, अंकुर, संजय, विनोद कश्यप, दीपक, बिजेंद्र, हिंमाशु, राजन, जगपाल बताए। पुलिस टीम मे एसएसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई सुधांशु कौशिक, एसआई बजिन्द्र नेगी, कांस्टेबल अमित गौड, राजेश बिष्ट, गणेश तोमर, तुलसी चैहान, अनूप नेगी व दिनेश नेगी शामिल रहे।