प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, स्वामी अवधेशानंद समेत देश की महान हस्तियों के गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद की भव्य समाधि का निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, स्वामी अवधेशानंद समेत देश की महान हस्तियों के गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद की भव्य समाधि का निर्माण हरिद्वार के हरिपुर कला स्थित राघव कुटीर में किया जा रहा है।
हम आपको बता दें कि भारत माता मंदिर के संस्थापक और विश्व के महान संत स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी का निधन 25 जून, 2019 को हो गया था। पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियां उनकी अनुयायी थीं।
विश्व भर के 25 से ज्यादा देशों का दौरा कर उन्होंने हिंदू संस्कृति का प्रचार प्रसार किया था। उनके समाधि स्थल पर उनकी विशाल समाधी बनवाई जा रही है।
इस समाधी में लगने वाले विशेष पत्थर गुजरात के अहमदाबाद से मंगवाए गए हैं। जिनकी नक्काशी देखते ही बनती है
। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उनके समाधी स्थल का शिलान्यास किया था। जिसके बाद यह बनना शुरू हुआ। माना जा रहा है कि अगले साल स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी की पुण्यतिथि पर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। भारत माता मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों की मानें तो आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोग इस समाधी स्थल पर भी मत्था टेकने आयेंगे।