विपक्षी पार्टियों के विधायक काम न कराने के ढूंढ रहे बहाने, भाजपा के प्रत्याशी विकास कार्यों को देंगे बढ़ावाः स्वामी यतीश्वरानंद, गांवों के साथ कॉलोनियों की सड़कों पर रहेगा फोकस

- बोले कि पेंशन 1500 रूपये करते हुए दंपत्ति को किया शामिल
- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ जनसभा करते हुए जीताने की कि अपील
हरिद्वार। भाजपा के जिला पंचायत प्रत्याशियों को भारी मतों जिताने के लिए उनके समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने नुक्कड़ सभाएं करते हुए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। प्रचार के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पहले घर में एक बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी, लेकिन अब उस पेंशन को 1500 रूपये करते हुए दंपत्ति को भी पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि आज विपक्षी पार्टी के विधायक विकास कार्य न कराने पर अनेकों बहाना ढूंढ रहे हैं, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी ऐसा नहीं कर सकेंगे।
शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां, गैंडीखाता, आदर्श टिहरीनगर, भिक्कमपुर-जीतपुर, धनपुरा, भगतनपुर-आबिदपुर, बाण गंगा आदि सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में हुई जनसभाओं में मतदाताओं के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य सरकार में भाजपा का बोर्ड बनते ही क्षेत्रों में विकास के काम कराने लगेंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश की आजादी के बाद जितने काम भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए हैं, उतने कभी नहीं हुए। आज ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी आधुनिक तरीके से जीवन निर्वहन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़कें, स्वास्थ्य, यातायात आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। केंद्र सरकार ने किसान, मजदूरों और आमजनों की आय बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएं लागू कराकर पात्र लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विपक्षी दल की विधायक ने विकास कार्य कराने के बजाय राजनीति करने का काम किया है, अब क्षेत्र की जनता फिर से घडियाली आंसुओं में नहीं आएंगे और किसी प्रकार के प्रलोभनों एवं बहकावे में नहीं आने वाले है। केवल विकास और विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।