जिला पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका प्रदेश महामंत्री ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा कल करेंगे प्रमोद खारीअपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा जॉइन

इस समय हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। और कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशीयों की इस चुनाव में शाख लगी हुई हैं। लेकिन पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस से नेताओं का पार्टी से पलायन लगातार जारी है। बुधवार को गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को इस्तीफा देने के बाद मिडिया से बात करते हुए प्रमोद खारी ने कहा उन्होंने अपने अपमानित होने के चलते इस्तीफे की वजह बताया। प्रमोद खारी ने कहा कि पार्टी में मनमानी चल रही है। और केवल चापलूसी करने वाले को ही तवज्जो दि जा रही है। प्रमोद खारी ने हरीश रावत सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नेता केवल परिवारवाद को ही बढ़ावा दे रहे है। कांग्रेस में अगर किसी को शिकायत करना चाहे तो कोई समय नहीं देता यही हाल उत्तराखंड राज्य में हो रखा है। जिस से त्रस्त होकर मैंने कांग्रेस में इस्तीफा देना ही बेहतर समझा। वही प्रमोद खारी ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा की उनके पास कार्यकर्ताओं की बात सुनने तक का समय नहीं है। प्रमोद खारी ने अपनी अगली योजना के सवाल पर बोलतें हुए कहा की वे कांग्रेस से त्रस्त आकर अपने आप को अपमानित होता हुआ देख रहे हैं। इसीलिए कल लक्सर में भाजपा ज्वाइन कर रहे है। जिसमे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा जॉइनिंग कराएंगे।
–