प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिवस पर संतो ने भी पीएम मोदी को दीर्घायु और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दियाआचार्य महामंडलेश्वर, आनंद अखाड़ा स्वामी बालकानंद गिरी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिवस पर संतो ने भी पीएम मोदी को दीर्घायु और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया है। धर्मनगरी हरिद्वार में आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और देश के वरिष्ठ संत स्वामी बालकानंद गिरी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व गुरु बताते हुए कहा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व भर में भारतीय संस्कृति और आधुनिक भारत दोनों की पताका फहरा रहे है… वह अपने आप में ऐतिहासिक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में देश विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से नामीबिया से मध्यप्रदेश लाए गए चीते इसका जीता जागता उदाहरण है। स्वामी बालकानंद गिरी के अनुसार देश का हर संत उन्हें आशीर्वाद देता है कि वे ऐसे ही काम करते रहें।