• Wed. Jul 2nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

विश्वकर्मा दिवस पर 40वीं वाहिनी पीएसी में शस्त्रों के साथ वाहनों की भी की गई पूजा।

Bystaruknews

Sep 17, 2022

विश्वकर्मा दिवस पर 40वीं वाहिनी पीएसी में शस्त्रों के साथ वाहनों की भी की गई पूजा।

विश्वकर्मा दिवस के मौके पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में वाहिनी में सभी शस्त्रों, कार्यशाला उपकरणों एवं वाहिनी परिवहन शाखा में उपलब्ध वाहनों की पूजा की गई। इस अवसर पर 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के क्वार्टर गार्द में विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं औजारों को सुशोभित कर वाहिनी मंदिर के पंडित विनोद सेमवाल के साथ सेनानायक ददन पाल, उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, सहायक सेनानायक कमलेश पंत, सहायक सेनानायक हीरा लाल विजल्वाण, पुलिस उपाधीक्षक ए0टी0सी0 मोहन लाल, दलनायक कुलदीप सिंह, दलनायक ललित बोरा, एस0डी0आई0 ए0टी0सी0 संन्दीप सिंह नेगी, दलनायक गुलदार नीरज कुमार, सू0सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, उ0नि0 परिवहन चन्द्रमोहन सिंह नेगी एवं वाहिनी में मौजूद अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा हवन कर पूजा की गयी। सेनानायक ददनपाल मुख्य यजमान रहे। वाहिनी परिवहन शाखा के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहिनी में उपलब्ध सभी छोटे-बड़े वाहनों में दीपक एवं धूप प्रज्ज्वलित कर पूजा की गई। सेनानायक ददन पाल ने सभी को विश्वकर्मा पूजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory