समाजवादी हरिद्वार उम्मीदवार सरिता अग्रवाल ने किया लोगों से जनसंपर्क
समाजवादी पार्टी की हरिद्वार उम्मीदवार सरिता अग्रवाल ने आज भीमगोडा खड़खड़ी क्षेत्र में लोगों से किया जनसंपर्क लोगों से की अपील यदि वह विधायक बनती है तो हरिद्वार धर्मनगरी को नशा मुक्त के साथ जो हॉस्पिटल और शिक्षा की व्यवस्था की जाएग जनता का पैसा जनता में ही लगाया जाएगा सरिता अग्रवाल के साथ समाजवादी पार्टी के समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी सोनिया चंदानी सुनीता अग्रवाल मल्लिका सिंह राजेंद्र पाराशर संहिता साथ में थे