• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

नशा मुक्त हरिद्वार बनाने के लिए चल रहा आमरण अनशन हुआ समाप्त मुख्यमंत्री ने किया टार्सफोर्स का गठन

Bystaruknews

Aug 30, 2022

नशा मुक्त हरिद्वार बनाने के लिए चल रहा आमरण अनशन हुआ समाप्त मुख्यमंत्री ने किया टार्सफोर्स का गठन

संत नगरी में पिछले एक सप्ताह से युवा जागृति मंच द्वारा हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए सिंहद्वार चौक पर आमरण अनशन किया जा रहा था आज पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद लक्सर पूर्व विधायक संजय गुप्ता और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आमरण अनशन कर रहे मनीष चौहान को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया शासन और प्रशासन द्वारा युवा जागृति मंच की मांगों को मान लिया गया है

प्रदेश भर में नशा मुक्त हो इसके लिए सरकार द्वारा टार्सफोर्स का गठन किया गया है जल्द ही जिला स्तर पर यह नशे के विरुद्ध भी कार्य करेगी

अनशन समाप्त कराने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का कहना है कि एक सप्ताह से युवा जागृति मंच द्वारा हरिद्वार को नशा मुक्त करने को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था आज अनशन का समापन किया गया है प्रदेश नशा मुक्त हो उसके लिए सरकार ने टार्सफोर्स का गठन किया है इसे जल्द ही जिला स्तर पर भी लागू किया जाएगा क्योंकि नशा एक बहुत बड़ी बुराई है जितने भी गलत कार्य होते हैं वह नशा करने के बाद ही होते हैं वही लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि हम सनातन धर्म की राजधानी हरिद्वार का स्वरूप बिगड़ने नहीं देंगे चाय हमें अपना बलिदान ही क्यों ना देना पड़े हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस मामले पर टार्सफोर्स का गठन किया है और प्रशासन को खुले आदेश दिए हैं नशे के कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें

सात दिनों से अनशन कर रहे युवा जागृति मंच के मनीष चौहान का कहना है कि हमारा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन था हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारे द्वारा संकल्प लिया गया था प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को मान लिया गया है इस कारण हमारे द्वारा आमरण अनशन को समाप्त कर दिया गया मोहित जिला प्रशासन से सिटी मजिस्ट्रेट अध्यक्ष कुमार सिंह एसडीएम पूरन सिंह राणा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर स्वास्थ्य विभाग की डॉ अनीता आरती सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर अनशन करता से बातचीत की वही दीपक गौनियाल, विकास प्रधान, प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान,  विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, प्रतीक गुप्ता, कमल जोरा , जयप्रकाश, नितिन करनवाल, अधीर कौशिक, महेश भाटिया, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, रजत त्रिपाठी, करन भारद्वाज आदि सदस्य अनशन में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory