• Thu. Jul 3rd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

रानीपुर क्षेत्र के विकास को लेकर युवाओं में भाजपा के प्रति बढ़ रहा विश्वास :- आदेश चौहान

Bystaruknews

Feb 1, 2022

रानीपुर क्षेत्र के विकास को लेकर युवाओं में भाजपा के प्रति बढ़ रहा विश्वास :- आदेश चौहान
विधानसभा रानीपुर में कांग्रेस पार्टी को एक और झटका देते हुए विधानसभा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने धनगर समाज के युवा नेता युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव वर्तमान में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव मनोज धनगर व प्रवीण धनगर के नेतृत्व में कल ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर शामिल हुए, उनका स्वागत आपने मुख्य चुनाव कार्यालय पर किया।


इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि युवाओं का भाजपा व रानीपुर क्षेत्र के विकास को लेकर विश्वास बढ़ रहा है। हमने बड़े मन से जनता के बीच जाकर काम किया है। हमने सभी को विश्वास में लेकर समाज के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने कहा कि हम जानते है की चुनावी मौसम में कुछ राजनीतिक दल व उनके प्रत्याशी झूठे वादे व तथ्यहीन बातों का हल्ला मचा कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे कोई भी लाभ तो मिल नही रहा है लेकिन विधानसभा के सौहार्दपूर्ण माहौल खराब करने की घिनौनी साजिश रच रहे हैं।
मनोज धनगर ने कहा कि वे तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में 60 पार का भारतीय जनता पार्टी का जो लक्ष्य है उसको पूर्ण करने के लिए पुरजोर मेहनत करेंगे।
इस अवसर पर बहादराबाद मंडल महामंत्री चमन चौहान, युवा मोर्चा मंडलाध्यक्ष बिन्दरपाल,अतुल वशिष्ठ,उमेश पाठक,सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र चंचल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा परिवार में शामिल होने वालो में विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस मोहित सिंह,जिला महासचिव नितिन पाल, विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस पारूल चौधरी, सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी दीपक पाल तथा बसपा के विधानसभा प्रभारी हरशरण बालियान आदि शामिल हुए है।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory