
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लगाए भाजपा पर आरोप
- हरिद्वार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस खेमे में हुई क्रॉस वोटिंग को गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि क्रॉस वोटिंग मामले की रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी और संगठन महासचिव को भेजी गई है। जिन भी विधायकों ने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन किया है उनकी भाव भंगिमाओं से उन्हें चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हरिद्वार में हर की पेडी पहुंचकर गंगा पूजन किया उसके बाद दाम कोठी पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए यशपाल आर्य ने महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।