• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

धर्म नगरी हरिद्वार पूरी तरह से भगवा मय हो गया  और पूरे दिन क्या क्या हुआ कांवड़ मेले में

Bystaruknews

Jul 24, 2022

 धर्म नगरी हरिद्वार पूरी तरह से भगवा मय हो गया  और पूरे दिन क्या क्या हुआ कांवड़ मेले में

  इस समय धर्म नगरी हरिद्वार पूरी तरह से भगवा मय हो गया है जहां देखो वहां शिव भक्त ही शिवभक्त नजर आ रहे हैं ऐसा नजारा कावड़ मेले में कभी नहीं देखा गया जैसा नजारा अबकी बार दिखाई पड़ रहा है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 2 साल कोरोना काल के चलते यह शिव भक्त कावड़िया जल लेने हरिद्वार नहीं आ पाए थे इसलिए पूरे हरिद्वार क्षेत्र में कावड़ियों की ही धूम मची है वही हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड का नजारा देखते ही बनता है

और पूरी हर की पौड़ी शिव भक्तों से खचाखच भरी हुई है और नेशनल हाईवे पर एक तरह से कावड़ियों ने कब्जा कर लिया है वही हरिद्वार की जितनी भी पार्किंग है वह सभी फूल हो गई है वही हरिद्वार के एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने पूरे कावड़ मेला क्षेत्र की कमान अपने हाथों में ले ली है और पूरे कावड़ मेला क्षेत्र की पूरी मॉनिटरिंग की कमान संभाले हुए हैं एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने अब तक कांवड़ मेले में क्या क्या हुआ उसको लेकर कहा कल तक 2 करोड़ से ऊपर कावड़िया जल लेकर जा चुके हैं नेशनल हाईवे पर डाक कावड़िया चल रहे हैं उसके लिए पूरे रास्ते पर हमारी पुलिस व्यवस्था है जो ऑपोजिट ट्रैफिक आ रहा है उसको हम रोक रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना अवॉइड की जा सके लगातार हमारा पुलिस बल तैनात है बहुत ज्यादा संख्या कावड़ियों की है और कुछ मार्ग इनके लिए ऐसे इस्तेमाल किए जा रहे हैं जो पारंपारिक नहीं है लेकिन वहां पर फोर्स भेज कर कंट्रोल और सुदृढ़ चलाने का प्रयास कर रहे हैं वही लगातार हम अन्य प्रदेश जैसे कि मुजफ्फरनगर सहारनपुर बिजनौर हरियाणा लगातार हम इनके संपर्क में हैं

वही सड़क दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की मौत भी हो गई है जान गवाने वाले कावड़िए हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और ज्यादातर एक्सीडेंट बाइक से हुए हैं क्योंकि तेज गति में कावड़िया गाड़ी चलाते हैं इसीलिए बाइक के ज्यादा एक्सीडेंट हुए हैं वही कावड़ मेला क्षेत्र में जल पुलिस 40 वी वाहिनी पीएससी और आर्मी सेना के जवानों द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों से 20 कांवरियों को डूबने से बचाया गया है अगर अब और ज्यादा भीड़ बढ़ती है तो अंदर का जो पुलिस फोर्स है तो हम उसको स्कोर हाईवे वह भीड़ वाले क्षेत्रों में मूव करेंगे। वही कंट्रोल रूम से पूरे जनपद के जो मुख्य मुख्य स्थान है वहां पर हम नजर बनाए हुए हैं ट्रैफिक का दबाव कहां पर बन रहा है कहां पर हमको क्या स्ट्रेजी बनानी है इसको बनाकर एक्जी बूट कराते हैं एक घटना आनंद वन समाधि के पास दुर्घटना में कुछ मोटरसाइकिल भी जल गई थी वही शिव भक्तों का काफी दबाव है लेकिन हम फिर भी नेशनल हाईवे को चलाने की कोशिश कर रहे हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory