• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

उत्तराखंड की जीआरपी पुलिस ने बैंड बाजों के साथ आने वाले कांवरियों का स्वागत किया एसएसपी जीआरपी ने की शुरुआत

Bystaruknews

Jul 23, 2022

उत्तराखंड की जीआरपी पुलिस ने बैंड बाजों के साथ आने वाले कांवरियों का स्वागत किया एसएसपी जीआरपी ने की शुरुआत

उत्तराखंड राज्य कि जी आर पी पुलिस ने देश से देश की सबसे लंबी कावड़ यात्रा का एक नए रूप बनाकर तैयार कर स्वागत शुरू किया

ददनपाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय एवं सुश्री अरुणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदया एंव जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ के द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर कावड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया गया एवं 40 बटालियन पीएसी के बैंड द्वारा कावड़ियों के स्वागत में स्वागत धुन बजाई गई ।

एसएसपी द्वारा कांवङियो को वर्षा के चलते सुरक्षित स्थान पर रुकने,रात्रि के समय अनावश्यक यात्रा न करने, रात्रि में रुकने के स्थान पर सजग रहने व सावधानी बरतने व संदिग्ध एवं लावारिस वस्तु के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने आदि के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। महोदय द्वारा सभी कांवङियो को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी गयी।

साथ ही महोदय द्वारा रेलवे-स्टेशन हरिद्वार का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory