• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कांवड़ मेले में अनोखे रंग आधुनिकता के दौर में श्रवण कुमार आज भी है जिंदा देखिए इस वीडियो में

Bystaruknews

Jul 18, 2022

कांवड़ मेले में अनोखे रंग आधुनिकता के दौर में श्रवण कुमार आज भी है जिंदा देखिए इस वीडियो में

आधुनिकता के इस दौर में एक ओर जहां लोग अपने बुजुर्गों को वृद्धाश्रम भेज रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज भी कुछ श्रवण कुमार ऐसे हैं जो अपने बुजुर्गों को कांवड से यात्रा कराने निकले हैं जी हां ये तस्वीर है गाजियाबाद के रहने वाले विकास गहलोत की विकास अपने माता पिता को कांवड पर बैठा कर सैकडों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेंगे यात्रा में माता पिता उनका दर्द देखकर विचलित ना हो इसके लिए विकास गहलोत ने अपने माता-पिता की आंखों पर कपड़ा बाधा है जिससे वह यह देख ना सके आखिर क्यों विकास गहलोत के मन में आया अपने माता पिता को कावड़ में बैठाकर शिव का जलाभिषेक करने का जा रहे श्रवण कुमार अपने माता पिता के साथ इस रिपोर्ट में

चिलचिलाती धूप और सैकडों किलोमीटर के सफर की परवाह किये बगैर अपने बूढे माता पिता को कांवड पर बैठाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने निकले विकास गहलोत की ये तस्वीरें किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि इसी युग की हैं जिस युग में बुजुर्गों को उस समय वृद्धाश्रम भेज दिया जाता है शायद जब बुजुर्गों को अपने परिवार की सेवा और परवरिश की सबसे ज्यादा जरूरत होती है विकास गहलोत का कहना है कि में इस यात्रा के माध्यम से उन लोगों को दिखाना चाहता हूं जो माता पिता की सेवा नहीं करते उनको भी पता लगे श्रवण कुमार आज भी है मेरे मन में काफी समय से था कि मैं अपने माता-पिता को कावड़ में बैठाकर यात्रा करू इनका कहना है इस यात्रा में मेरे द्वारा अपने माता-पिता की आंखों पर कपड़ा बाधा है जिससे वो मेरी पीड़ा ना देखें और भावुक हो जाए फिर में यात्रा नहीं कर पाऊंगा क्योंकि कोई भी माता पिता अपने बेटे का दर्द नहीं देख सकते इस यात्रा को करके मुझे काफी खुशी का अनुभव हो रहा है


आधुनिकता के इस दौर में अपने बेटे के रूप में श्रवण कुमार को पाकर विकास गहलोत के माता पिता भी काफी खुश है विकास गहलोत के पिता बृजमोहन गहलोत का कहना है कि भगवान शिव ही जानते हैं मेरे बेटे द्वारा जो कार्य किया जा रहा है विकास ने हमें कहा था कि में एक दिन आपको और माता जी को कावड़ में बैठाकर यात्रा कराऊंगा आज मेरे बेटे द्वारा अपना वादा निभाया गया इसकी हमें काफी खुशी है हम भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि हमारे बेटे की यात्रा को सफल हो और हर मनोकामनाएं भगवान शिव हमारे बेटे की पूरी करें पैदल ही अपने माता पिता को कांवड पर बिठाकर सैकडों किलोमीटर का सफर कर रहे विकास गहलोत उन लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं जो अपने परिजनों को अकेला छोड देते हैं हम भी विकास गहलोत को सलाम करतेे हैं और आशाा करते सभी विकास गहलोत की तरह अपने माता पिता के लिए श्रवण कुमार जरूर बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory